बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ जाने वाले बेहतरीन अभिनेता इरफान खान का निधन 2020 में हो गया था. वहीं उनके जिंदगी की आखिरी फिल्म लोगों के बीच जल्द आने वाली है. फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा कलाकार को पर्दे पर अभिनय करते हुए देख सकेंगे. उनकी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ थियेटरों में रिलीज के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया.
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वहीं 29 अप्रैल को इरफान के निधन को तीन साल पूरे हो जाएंगे.’ द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. यह फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है.
इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान भी एक अहम किरदार में दिखेंगी. कहानी की बात करें तो कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखायी गयी है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है. लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल करती है यह तो आने वाला समय बताएगा.
