साउथ की खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शाकुंतलम’ सिनेमाघरों में आज दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में सामंथा का नया अवतार देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित थे, जिसका इंतजार अब खत्म हो चुका है. वहीं, इस मूवी से अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने डेब्यू किया है.
फिल्म के शानदार वीएफएक्स और ग्राफिक्स की पहले ही तारीफ हो चुकी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पब्लिक को यह फिल्म कैसी लगेगी. हालांकि ‘शाकुंतलम’ को लेकर फैंस का रिव्यू सामने आ गया है, जिस तरह की कहानी और स्क्रीन प्ले है, उसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की है. शकुंतला के रोल को उन्होंने जिस खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाया है, फैंस उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
वहीं अल्लू अर्जुन ने ट्वीट करते हुए अपनी बेटी को ऑल द बेस्ट भी किया है. साथ ही लिखा कि वो उम्मीद करते है कि लोगों को उनकी बेटी की अदाकारी पसंद आएगी. अब ये देखने वाली बात होगी की लोगों के दिलों में यह फिल्म कितनी जगह बना पाती है.
