हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान की यह फिल्म ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है, लेकिन अगर बात की जाए टिकट बिक्री की तो यह फिल्म अभी भी काफी स्लो है. इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म स्ट्रांग इम्पैक्ट छोड़ती नजर नहीं आ रही है.
इस फिल्म की ओपनिंग 15 करोड़ रुपये की होने का अनुमान जताया जा रहा है. किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश डग्गुबाती की भी अहम भूमिका है. सलमान खान की फिल्म को पिछले एक दशक में सबसे कम ओपनिंग मिलने जा रही है.
खास बात यह है कि किसी का भाई किसी की जान की तुलना अगर भूल भुलैया 2, आरआरआर से करें तो यह उससे 60% कम है. यह तू झूठी मैं मक्कार, विक्रम वेदा के बराबर है और भोला, शमशेरा, भेड़िया जैसी फिल्मों से थोड़ी ज्यादा मास पॉकेट में सिंगल स्क्रीन में इस फिल्म की एडवांस ओपनिंग बुकिंग ठीक हुई है लेकिन इसे अच्छा अचीवमेंट नहीं माना जा सकता.
