जिंदगी के किरदार में हंसना सिखा दिया
तेरे जाने के बाद भी तेरी यादों ने कमाल कर दिया
किसी के दोस्त तो किसी के चीयर लीडर, कुछ इस तरह से याद कर रहा बॉलिवुड दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक को. करीब तीन दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले और लाखों- करोड़ों लोगों को हंसाने वाले सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. 9 मार्च को एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. सतीश कौशिक के निधन से फिल्मी जगत के लोगों को काफी धक्का लगा, वहीं उनके करीबी दोस्त रहे अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी नम आंखों के साथ शेयर की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल होगा इस सच को मानना, मगर हां सतीश उनके जीवन का अहम हिस्सा थे, हैं और रहेंगे.
अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती 45 साल पुरानी थी, अब इसपर विराम लग गया. पर अनुपम खेर, सतीश की यादों के सहारे जीवन को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए अनुपल खेर ने सतीश कौशिक का बर्थ डे मनाया, जिसका नाम सतीश कौशिक नाइट रखा गया था. इस दौरान तमाम अभिनेता, डारेक्टर, प्रोड्यूसर मौजूद रहे. इस दौरान अऩुम खेर, अनिल कपूर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रानी मुखर्जी सहित कई लोगों ने सतीश कौशिक के साथ बिताए हुए पल को याद किया.
अनुपम खेर ने इस दौरान खट्ठी मिठी यादें बताते हुए कहा कि सतीश उनकी आदत थे, क्योंकि वो जब समय पाते थे तो वो सतीश को ऑफिस या घर चले जाते थे. वहीं अब सतीश के निधन के बाद उनको खालीपन सा लगता है. वहीं अनिल कपूर भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए जब उनसे दिवंगत अभिनेता के साथ उनके संबंध पर बात करने को कहा गया. हालांकि होस्ट के कई बार कहने पर भी अनिल हिम्मत नहीं जुटा पाए.
हैपी बर्थ डे सतीश…सतीश कौशिक को हर किसी ने याद किया, कभी हंसकर, कभी नम आंखों से, लेकिन मौजूद हर किसी की आंखे तब नम हो गई जब सतीश की बेटी ने पिता के लिए लिखे उस खत को पढ़ा, जिसमें उसने कहा कि पापा अभी फिर से जन्म मत लेना, 90 साल बाद हम फिर मिलेंगे, तब साथ जन्म लेंगे. इस पल पर सभी की आंखे आंसुओं से भर गई, लेकिन कहते है ना शो मस्ट गो ऑन…तो इसी के साथ अनुपम खेर ने सतीश की यादों के साथ जीवन को आगे बढ़ाने की बात कही.