फिल्मी दुनिया के कबीर सिंह शाहिद कपूर साल 2023 में बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं. एक तरफ जहां वो कृति सेनन के साथ अनटाइटल रोमांटिक कॉमेडी में काम कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है.
शाहिद कपूर एक बार फिर से ओटीटी पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. उनकी सीरीज ‘फर्जी’ को ऑडियंस का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसके बाद वह एक बार फिर से अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के साथ ओटीटी पर लौट रहे हैं. बता दें कि ये अली अब्बास जफर और शाहिद कपूर की पहली फिल्म साथ में है. ये फिल्म 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अब देखने वाली बात होगी ओटीटी पर ब्लडी अपना कितना जलवा बिखेर पाती है.
