पॉपुलर अभिनेता आर माधवन अपने अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं, उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. फैंस के बीच वह ‘मैडी’ के नाम से पॉपुलर हैं. आर माधवन ने एक्टिंग को अपना करियर चुनकर हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है. वहीं माधवन के बेटे वेदांत भी जाना माना नाम बन चुके हैं. वेदांत पेशे से स्विमर हैं. वह इस क्षेत्र में अब तक कई मेडल जीत चुके हैं, और उनकी उपलब्धियों में पांच और गोल्ड मेडल शामिल हो गए हैं.
वेदांत अक्सर मेडल जीतकर सिर्फ अपने पिता का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन करते हैं. इस बार उन्होंने मलेशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. उनकी जीत पर प्राउड डैडी आर माधवन ने कई तस्वीरें शेयर कर इस जीत की जानकारी दी है.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भारत की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं के साथ, वेदांत को भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल (50मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) 2 पीबी के साथ मिले, जिसको लेकर वो बहुत उत्साहित और आभारी हैं.
