खबरे थी कि एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने एक बड़े हीरो से फिल्म छीन ली है। ऐसे में अब खुद ने कार्तिक ने इसे गलत बताया है। एक्टर ने ट्विटर पर इस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में अब कार्तिक की एंट्री हो गई है। इस पर कार्तिक ने ट्विटर पर री पोस्ट करते हुए लिखा ‘नॉट ट्रू’। साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाया है।
Not True 🙏🏻 https://t.co/cAzbnFqyUK
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 27, 2023